Bharat tv live

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग XI के पत्ते खोले, जानिए

 | 
PAK vs AUS:  ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग XI के पत्ते खोले, जानिए

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से रावलपिंडी में शुरू हो रहा है.

इस टेस्ट मैच के जरिए ऑस्ट्रेलिया 24 साल बाद पाकिस्तान की जमीन पर खेलता दिखेगा. अब इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन (Australia's Playing XI) क्या होगी ये एक बड़ा सवाल है. क्योंकि इसे लेकर मैच के एक दिन पहले भी ऑस्टेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. हालांकि उन्होंने काफी कुछ इशारा जरूर किया है. पैट कमिंस टीम कॉम्बिनेशन को लेकर फाइनल फैसला वैसे तो मैच से ठीक पहले पिच के मिजाज को भांपते हुए लेंगे. लेकिन, उससे पहले उन्होंने दो बातें साफ की है.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की उन दो बातों से साफ हो जाता है कि टीम का कॉम्बिनेशन यानी कि उसके प्लेइंग इलेवन में क्या कुछ देखने को मिल सकता है. अमूमन ऑस्ट्रेलियाई टीम मुकाबले से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन पर मुहर लगा देती है. लेकिन, पाकिस्तान में एक लंबे अर्से बाद खेलने के चलते उन्होंने इस फैसले को टॉस तक के लिए टाल दिया है.

मैच वाले दिन प्लेइंग XI पर फैसला- कमिंस

पैट कमिंस ने मैच से एक दिन पहले कहा कि, ' पहले टेस्ट के लिए अभी हमने फैसला नहीं किया है. इस पर फाइनल फैसला हम मैच वाले दिन करेंगे.' उन्होंने कहा कि, ' टीम की सूरत वैसी ही दिखेगी जैसी एशेज के दौरान दिखी थी. इसमें ज्यादा चौंकाने वाला कुछ नहीं होगा.' ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हालांकि 2 स्पिनर और 3 पेसर वाले गेंदबाजी कॉम्बिनेशन पर जोर देते दिखे.

बारिश ने डाला प्रैक्टिस में खलल

रावलपिंडी में होने वाले पहले टेस्ट को लेकर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने कमर कस ली है. बारिश के चलते गुरुवार को टीमों के प्रैक्टिस सेशन में खलल पड़ता दिखा.


 


पहले टेस्ट मैैच की प्लेइंग इलेवन की स्थिति पाकिस्तान ने भी साफ नहीं की है. मुमकिन है वो भी अपनी टीम पर मुहर टॉस के वक्त ही लगाएगा.