PKvs GT, IPL 2022: लियम लिविंगस्टन 64 रन बनाकर आउट
IPL2022 गुजरात के लिए दो युवाओं का डेब्यू
दूसरी ओवर गुजरात टाइटंस ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर पीठ की अकड़न के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह तमिलनाडु के 20 साल के बल्लेबाज साई सुदर्शन को मौका मिला है. वह अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं. उनके अलावा तेज गेंदबाज वरुण एरॉन को बाहर किया गया है और विदर्भ के ऑलराउंडर दर्शन नालकंडे को मौका दिया गया है. दर्शन भी पहली बार आईपीएल मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने हैं.
अभी तक का प्रदर्शन
अगर दोनों टीमों के टूर्नामेंट में अभी तक के प्रदर्शन की बात करें, तो ये काफी हद तक समान रहा है. पंजाब ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें उसे दो में जीत मिली है, जबकि एक मैच उसके हाथ से फिसल गया था. टीम ने पिछले ही मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी. वहीं आईपीएल में डेब्यू कर रही गुजरात टाइटंस ने अपने दोनों मैच जीते हैं. पिछले मैच में उसने दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी थी.
PBKS vs GT: ऐसी है प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स- मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियम लिविंगस्टन, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा
गुजरात टाइटंस- हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, दर्शन नालकंडे, मोहम्मद शमी.