Bharat tv live

Points Table: आईपीएल 2022 प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज़ है RR, पर्पल और ऑरेंज कैप पर भी इसी टीम के खिलाड़ियों का कब्जा

 | 
Points Table: आईपीएल 2022 प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज़ है RR, पर्पल और ऑरेंज कैप पर भी इसी टीम के खिलाड़ियों का कब्जा  

IPL 2022 में अब तक 22 मैच खेले जा चुके हैं. KKR, LSG, RCB और CSK 5-5 मैच खेल चुकी हैं. बाकी सभी टीमों ने 4-4 मैच खेले हैं.

राजस्थान रॉयल्स (RR) IPL 2022 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है.

इस टीम ने अपने चार में से तीन मैचों में जीत दर्ज कर 6 अंक हासिल किए हैं. KKR, RCB, LSG और GT के भी इतनी ही जीत के साथ 6-6 अंक हैं लेकिन वह रन रेट के मामले में RR से पीछे है. पर्पल और ऑरेंज कैप पर भी इसी टीम के खिलाड़ियों का कब्जा है. RR के युजवेंद्र चहल 11 विकेट के साथ इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इस सीजन के लीड स्कोरर हैं.

IPL 2022 प्वाइंट्स टेबल:

क्रमांक टीम मैच खेले जीते हारे नेट रन रेट पॉइंट्स
1 RR 4 3 1 0.951 6
2 KKR 5 3 2 0.446 6
3 LSG 5 3 2 0.174 6
4 GT 4 3 1 0.097 6
5 RCB 5 3 2 0.006 6
6 DC 4 2 2 0.476 4
7 PBKS 4 2 2 0.152 4
8 SRH 4 2 2 -0.501 4
9 CSK 5 1 4 -0.745 2
10 MI 4 0 4 -1.181 0

जोस बटलर के पास है ऑरेंज कैप

क्रमांक बल्लेबाज मैच रन
1 जोस बटलर 4 218
2 शिवम दुबे 5 207
3 रॉबिन उथप्पा 5 194

पर्पल कैप पर युजवेंद्र चहल का कब्जा

क्रमांक गेंदबाज मैच विकेट
1 युजवेंद्र चहल 4 11
2 उमेश यादव 5 10
3 कुलदीप यादव 4 10