Punjab Kings vs Gujarat, IPL 2022: पावरप्ले में पंजाब किंग्स ने गंवाएं दो बड़े विकेट

PBKS vs GT, IPL 2022: आईपीएल 2022 में आज हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का सामना पंजाब किंग्स से है. गुजरात की टीम का प्रदर्शन अभी तक इस सीजन में शानदार रहा है.
उसने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है. वहीं पंजाब ने तीन मैच खेले हैं जिसमें से उसे दो में जीत तो एक में हार मिली है. पंजाब की टीम में दम है कि वह गुजरात का विजयी क्रम रोके. उसकी गेंदबाजी काफी दमदार है और उसकी बल्लेबाज में भी तूफानी बल्लेबाजों की कमी नहीं है. ऐसे में ये मैच गुजरात की गेंदबाजी और पंजाब की बल्लेबाजी के तौर पर देखा जा रहा है. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
पंजाब किंग्स- मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियम लिविंगस्टन, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा
गुजरात टाइटंस- हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, दर्शन नालकंडे, मोहम्मद शमी.