आईपीएल 2022, में आज ऋषभ पंत ने संभाली दिल्ली की पारी, सरफराज के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी

आईपीएल 2022 में आज ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का सामना केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स से है. यह मुकाबला मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंत की टीम को पिछले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था वहीं दूसरी ओर लखनऊ की टीम लगातार दो मैचों में जीत हासिल कर चुकी है जिससे उसका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है.
अंकतालिका की बात करें तो चार अंकों के साथ लखनऊ पांचवें और दिल्ली कैपिटल्स सातवें स्थान पर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन – ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, सरफराज खान, रोवमैन पावेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया और मुस्तफिजुर रहमान.
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लइंग इलेवन – केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, एविन लुइस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, एंड्रू टाय, रवि बिश्नोई और आवेश खान.