Bharat tv live

SL vs Pak: श्रीलंका को लगा दूसरा झटका

 | 
SL vs Pak: श्रीलंका को लगा दूसरा झटका

श्रीलंका को लगा तीसरा झटका, दनुष्का गुनतिलका आउट

धनंजय डिसिल्वा 21 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हो गये हैं. श्रीलंका को चौथा झटका लगा है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने दासुन सनाका क्रीज पर आये हैं.दनुष्का गुनतिलका आउट हो गये हैं. उन्होंने चार गेंद पर केवल एक रन की पारी खेली. हारिस रऊफ ने गुनतिलका को बोल्ड कर दिया. भानुका राजपक्षे नये बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आये हैं. पावर प्ले में यह श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा है.

पथुम निसांका आउट, श्रीलंका को दूसरा झटका

पथुम निसांका आउट हो गये हैं. उन्होंने 11 गेंद पर आठ रनों की पारी खेली. श्रीलंका को पाकिस्तान ने पावर प्ले में ही यह दूसरा झटका दिया है. नये बल्लेबाज के तौर पर दनुष्का गुनतिलका क्रीज पर आये हैं.

श्रीलंका को पहला झटका लगा

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस बिना खाता खोने आउट हो गये हैं. नसीम शाह ने उन्हें बोल्ड कर दिया है. श्रीलंका को पारी की पहली ही ओवर में बड़ा झटका लगा है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने धनंजय डिसिल्वा क्रीज पर आये हैं.

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दनुष्का गुणाथिलका, धनंजय डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन.

पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

पाकिस्तान ने टॉस जीत लिया है. कप्तान बाबर आजम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर करना चाहेगी. श्रीलंका पहली पारी में 200 के करीब रन बनाने का लक्ष्य रखेगी.

हेड टू हेड

श्रीलंका और पाकिस्तान 3 बार एशिया कप फाइनल में भिड़ चुके हैं. श्रीलंका ने 1986 और 2014 में दो बार यह खिताब अपने नाम किया है. जबकि पाकिस्तान 2000 में विजयी हुआ था. यह श्रीलंका का 11वां एशिया कप फाइनल होगा, जो एक टीम के लिए सबसे अधिक है.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन

पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलांका / धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन / असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका.

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन.

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कांटे की टक्कर आज

एशिया कप 2022 में आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में टॉस अहम भूमिका निभा सकती है. श्रीलंका की टीम आत्मविश्वास से भरी होगी, क्योंकि इन्होंने आखिरी सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से बुरी तरह हरा दिया था. लीग चरण का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से हारने के बाद श्रीलंका ने एक भी मैच नहीं गंवाया है. यहां तक भी भारत को टूर्नामें से बाहर करने में भी श्रीलंका का ही हाथ था. श्रीलंका से हारने के बाद ही भारत फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया.