Bharat tv live

Shane Warne Death: शेन वॉर्न के नाम पर MCG में होगा स्टैंड

 | 
Shane Warne Death : शेन वॉर्न के नाम पर MCG में होगा स्टैंड

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न अब इस दुनिया में नहीं रहे. वॉर्न ने शुक्रवार को थाईलैंड के अपने विला में शुक्रवार को अंतिम सांस ली.

52 वर्षीय वॉर्न के असामयिक निधन से क्रिकेट जगत स्तब्ध है. कभी अपनी कलाई की जादू से दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों के दिलों में खौफ पैदा करने वाले वॉर्न की बॉल ऑफ द सेंचुरी आज भी क्रिकेट फैंस को अच्छी तरह से याद है, जब ये गेंद 90 डिग्री तक घुमी थी. साल 2007 में करियर का आखिरी टेस्ट खेलने वाले वॉर्न को कभी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बनने का मौका नहीं मिला. हालांकि साल 1999 में वह टीम के उप कप्तान जरूर बने थे.दाएं हाथ के इस पूर्व लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाज के निधन पर दुनिया भर के पूर्व और वर्तमान क्रिकेट खिलाड़ियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.