मैदान में Siraj-Kuldeep की मस्ती, अंपायर के पीछे से बल्लेबाज को दिया 'आउट',देखे Video

नई दिल्ली: धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20 मैच को जीतकर भारत ने 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। मैच में मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिला। लेकिन दोनों ने खूब मस्ती की। दरअसल ड्रिंक्स ब्रैक के दौरान दोनों ने कुछ ऐसा किया की सभी की हंसी छुट गई।
श्रीलंकाई पारी के 10वें ओवर में चरित असलांका को LBW दिया गया, उसके बाद रिव्यू लेने का फैसला लिया। अंपायर जयराम मदनगोपाल बल्लेबाज को आउट करार देते, यादव और सिराज दोनों ने बल्लेबाज को आउट का इशारा कर दिया। ये दोनों अंपायर के पीछे से भागकर जा रहे थे और उसी दौरान उन्होंने ऐसा किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
These guys 🤣#indvsl pic.twitter.com/3p4T9O4JUV
— vel (@velappan) February 26, 2022
मैच की बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। श्रीलंका ने प्रथम निसांका के शानदार 73 रन की बदौलत सात विकेट पर 183 रन का मजबूत स्कोर बनाया। कप्तान दासुन शनाका ने सिर्फ 17 गेंद पर 47 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने श्रेयस अय्यर की नाबाद 74 रनों की पारी के चलते मैच आसानी से जीत लिया।