सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, आखिरी मैच से पहले कप्तान केन विलियमसन जायेंगे अपने देश

आईपीएल 2022 के 65 वें मैच में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. टीम को अगला मुकाबला 22 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है, इसी बीच हैदराबाद की टीम का एक बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टीम का साथ छोड़ दिया है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन की शुरुआती दौर में लगातार पांच मैच जीते थे, लेकिन उसके बाद टीम का प्रदर्शन खराब रहा. टीम को लगातार पांच मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा. मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में टीम ने जीत दर्ज कर प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है.
हैदराबाद का अगला मैच 22 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ होना है. प्लेऑफ के लिए हैदराबाद टीम को आखिरी मैच बड़े मार्जिन से जीतना होगा. साथ ही दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार की दुआ करनी होगा. जिसके बाद ही प्वॉइंट में सुधार होकर प्लेऑफ में जा सकती है.