टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए दिया 185 रनों का लक्ष्य, सूर्यकुमार यादव ने लगाया अर्धशतक
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है. इसमें भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 184 रन बनाए.
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को कोलकाता में खेले जा रहे टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया.
भारत ने सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर की शानदार पारियों की बदौलत पहले बैटिंग करते हुए 184 रन बनाए. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अर्धशतक जड़ा. जबकि वेंकटेश ने बेहद उपयोगी पारी खेली. वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने अच्छी गेंदबाजी की.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन वेंकटेश और सूर्यकुमार ने पारी को संभालते हुए दमदार बैटिंग की. सूर्यकुमार ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने महज 31 गेंदों में 65 रन ठोक डाले. सूर्यकुमार की इस पारी में 7 छक्के और एक चौका शामिल रहा. वेंकटेश ने 19 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 35 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ओपनिंग करने आए. इस दौरान ऋतुराज महज 4 रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने ईशान के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. हालांकि फिर वे भी आउट हो गए. अय्यर ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 25 रन बनाए. जबकि ईसान ने 31 गेंदों में 34 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा महज 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए.
वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 23 रन देकर एक विकेट लिया. हेडन वाल्श ने 4 ओवरों में 30 रन देकर एक सफलता हासिल की. जेसन होल्डर ने 4 ओवरों में 29 रन देकर एक विकेट लिया. डोमिनिक ड्रेक्स महंगे साबित हुए. उन्होंने 3 ओवरों में 37 रन देकर एक विकेट लिया.