वर्ल्ड कप सॉन्ग पर धनश्री के इस डांस वीडियो ने मचाया धमाका, टीम इंडिया का बढ़ाया हौंसला

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप के लिए पहुंची हुई है. भारत का पहला मैच पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को है, जो मेलबर्न में खेला जाएगा.
हर बार की तरह भारतीय स्पिनर यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री ने टीम इंडिया का हौंसला बढ़ाने के लिए वर्ल्ड कप सॉन्ग पर रील बनाकर शेयर किया है. हालांकि धनश्री से पहले उनके पति यजुवेंद्र चहल ने इस गाने पर वीडियो बनाकर शेयर किया था, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया था. शेयर किए गए वीडियो में चहल वर्ल्ड कप की तैयारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह प्रैक्टिस के दौरान जमकर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद ग्राउंड में अपने अन्य साथियों से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. यजुवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है. उसके बोल हैं बल्ला चला, छक्का लगा… ये कप हमारा है घर लेकर आ , चहल के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं.