भारत की अंडर-16 बास्केटबॉल टीम में राजनांदगांव की दो बेटियां, एशियन चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा
भारत की अंडर-16 बॉस्केटबॉल टीम में छत्तीसगढ़ की दो बेटियों को स्थान मिला है। भारतीय खेल प्राधिकरण के राजनांदगांव ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहीं प्रार्थना साल्वे और मोनी अडला जॉर्डन के अम्मान में आयोजित फीबा एशिया अंडर-16 बास्केटबॉल चैंपियनशिप में देश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।
यह चैंपियनशिप 24 जून से 30 जून तक आयोजित है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री उमेश पटेल ने भारतीय टीम में इन दोनों के चयन के लिए बधाई दी है। उन्होंने चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के लिए दोनों को शुभकामनाएं भी दी हैं।
डेल्ही पब्लिक स्कूल, राजनांदगांव की इन दोनों छात्राओं का चयन इस साल जनवरी में इंदौर में हुई जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अम्मान में होने वाले एशियन चैंपियनशिप के लिए बेंगलुरू में आयोजित भारतीय टीम के कैंप में भी हिस्सा लिया है।
Indian 🇮🇳 U-16 Women Basketball Team off to Amman, Jordan for FIBA U-16 Women’s Asian Championship 2022 🏀 pic.twitter.com/0ZGqRUni6s
— #IndiaBasketball (@BFI_basketball) June 22, 2022