वर्ल्ड नंबर वन टेनिस स्टार Asleigh Barty ने लिया संन्यास, वीडियो शेयर करके दी जानकारी, भरोसा नहीं कर पा रहे फैंस
वर्ल्ड नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने संन्यास का ऐलान कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की बार्टी ने पहले भी टेनिस ब्रेक लिया था लेकिन इस बार वह वापसी के लिए तैयार नहीं है.
बार्टी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके फैंस को अपने इस फैसले के बारे में जानकारी दी है. बार्टी को ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े खेल सुपरस्टार्स में शुमार किया जाता है. इस साल की शुरुआत में ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) का खिताब अपने नाम किया था. वह 44 सालों में यह खिताब जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी थी.
बार्टी मौजूदा समय में वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी हैं. ऐसे में किसी को भी इस बात की उम्मीद नहीं थी कि वह संन्यास लेंगी. उनके फैसले से फैंस के साथ-साथ टेनिस की दुनिया के तमाम दिग्गज भी काफी हैरान हो गए. बार्टी ने अपनी करीबी दोस्त और पत्रकार के साथ इंटरव्यू करते हुए इस बात का ऐलान किया कि वह अपने टेनिस करियर को यहीं खत्म कर रही हैं. बार्टी ने अपने करियर में तीन ग्रैंड स्लैम खितबा जीते हैं.
बार्टी लंबे समय समय से लेना चाहती थी संन्यास
25 साल की बार्टी ने वीडियो में बताया कि उन्हें नहीं लगता कि उनका शरीर वह सबकुछ देने के लिए अब तैयार है जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टॉप पर बने रहने के लिए जरूरी है. उन्होंने बताया कि यह फैसला उन्होंने अचानक नहीं लिया वह पिछले साल विंबलडन के बाद से ही इस बारे में सोच रही थी. वीडियो में बार्टी ने कहा, 'मैं काफी समय से संन्यास के बारे में सोच रही थी. मेरे करियर में कई शानदार पल आए जो कि काफी अहम थे. पिछले साल विंबलडन ने मुझे एक खिलाड़ी के तौर पर काफी बदला. यह मेरा सपना था.'
बार्टी में नहीं है अब इच्छाशक्ति
बार्टी ने कहा कि नंबर वन बने रहने के लिए जिन चीजों की जरूरत है वह अब उसके लिए तैयार नहीं है. 25 साल की इस स्टार ने कहा, 'मैंने कई बार अपनी टीम से कहा कि मेरे अंदर अब वह दम वह इच्छाशक्ति नहीं है. मैं शारीरिक तौर पर खुद को तैयार नहीं कर पा रही और मुझे नहीं लगता कि अब मैं कुछ और कर सकती हूं. मैंने इस खेल को अपना सबकुछ दिया और मैं उससे काफी खुश हूं और मेरे लिए यही असली कामयाबी है.'