बेटे को पिलाया Yuvraj Singh ने दूध फैंस बोले शादी के बाद यही होता है
भारत और श्रीलंका के बीच होने जा रहे इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट लवर्स के बीच जबरदस्त उत्साह है,लेकिन इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ी मुकाबले से पहले एकदम कूल नजर आ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीरनारायण इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम को फ़ाइनल मैच होगा,लेकिन उससे पहले क्या किया युवराज सिंह ,सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना ने आपको बता रहे हैं।
सचिन ने लिया कुदरत का आनंद ,झील किनारे पी कॉफ़ी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीरनारायण इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का आयोजन हो रहा है। शनिवार को इस सीरीज का खिताबी मुकाबला खेला जाना है।मैच को लेकर भारतीय टीम के खिलाडी जरा भी टेंशन में नहीं हैं। गॉड ऑफ़ क्रिकेट तेंदुलकर शनिवार को हरे भरे कुदरती माहौल का लुत्फ़ कॉफी के साथ लेते नजर आए। सचिन नया रायपुर स्थित झील के किनारे चलती ठंडी हवाओं के बीच सुकून भरा पल बिताया। ।
रैना ने चलाई बोट,कहा दिल चाहता है
सचिन शांत रहकर सकून महसूस करते दिखे,तो वही सुरेश रैना और मनप्रीत गोनी ने झील में जबरदस्त मस्ती की। रैना और मनप्रीत गोनी झील में बोटिंग का मजा लेते दिखाई दिए। दोनों खिलाडियों ने जमकर मस्ती की। दोनों खिलाडियों का मौज मस्ती करता वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध है,जिसमे बोत चलाते यारों की मस्ती के पल को बैकग्राउंड में चल रहा फिल्म दिल चाहता है का थीम मज़ेदार बना रहा है।
युवराज ने दिया फैमिली को टाइम
जहां टीम के दूसरे खिलाडी मस्ती में व्यस्त हैं,वही युवराज सिंह अपनी फैमिली को वक़्त दे रहे हैं। युवराज सिंह की एक तस्वीर वायरल हो रही है,जिसमे वह पिछले मुकाबले के दौरान ड्रेसिंग रूम में अपने बेटे ओरियन के साथ खेलते दिखाई दे रहे हैं।
युवराज सिंह की एक अन्य तस्वीर भी वायरल हो रही है,जिसमे वह युवराज अपने बेटे को दूध पिलाते दिखाई दे रहे हैं। युवराज के साथ उनकी पत्नी हेजल भी रायपुर पहुंची हुई हैं. वह भी अपने बच्चे का ख्याल रखते नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इन तस्वीरों को देखकर युवराज के खूब मजे ले रहे हैं।
बच्चे को दूध पिलाते हुए देखकर लोग कह रहे हैं कि शादी के बाद यही हाल होता है। बहराहल बीते शुक्रवार को हुए सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज की टीम 14 रनों से हरा दिया था,इसलिए आज इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा।