ACC Emerging Asia Cup: अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन के बल्ले की दहाड़, इंडिया-ए ने नेपाल-ए को हराया

अभिषेक शर्मा और साई सुदर्शन की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के दम पर इंडिया-ए ने रविवार को इमर्जिंग एशिया कप में नेपाल-ए को हरा दिया. भारतीय टीम ने ये मैच नौ विकेट से अपने नाम किया.ये भारत की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है.
इससे पहले इंडिया-ए ने यूएई-ए को मात दी थी. नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 167 रनों पर ही ढेर हो गई थी. भारत ने ये लक्ष्य 22.1 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.
अब भारत का अगला मुकाबला 19 जुलाई को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए की टीमें कोलंबों में आमने-सामने होंगी. इस मैच में भारत जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगा.
इस मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसके कप्तान का यै फैसला सही साबित नहीं हुआ. टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और सस्ते में ढेर हो गई. पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर हर्षित राणा ने कुशाल भुर्तल को खाता खोले बिना आउट कर दिया. छठे ओवर की दूसरी गेंद पर राजवर्धन हंगरगेकर ने आसिफ शेख (7) को पवेलियन की राह दिखाई. देव खनाल (19) भी राजवर्धन का शिकार बने. भीम शार्की को राणा ने चार रनों से आगे नहीं जाने दिया. नेपाल की टीम लगातार विकेट खोती रही. निचले क्रम को निशांत सिद्धू ने झकझोर दिया.
उसके कप्तान रोहित पॉडेल ने जरूर कुछ हाथ दिखाए और 85 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 65 रनों की पारी खेली. उनके अलावा निचले क्रम में गुलशन झा ने 30 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली.उनकी पारी में दो चौके और दो छक्के शामिल रहे. निशांत ने चार विकेट अपने नाम किए तो वहीं राजवर्धन ने तीन और राणा ने दो विकेट लिए.