Bharat tv live

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, चोटिल खिलाड़ियों की वापसी

 | 
 एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, चोटिल खिलाड़ियों की वापसी

Asia Cup 2023: 30 अगस्त से होने जा रही है. जिसके लिए सोमवार को टीम इंडिया की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उपकप्तान नियुक्त किया गया है.

जबकि एशिया कप में चोटिल खिलाड़ियों की वापसी हुई है.

केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को स्क्वाड में मौका मिला है. बता दें कि स्टार बल्लेबाज केएल राहुल IPL 2023 में चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें काफी लंबे समय तक मैदान से बाहर रहना पड़ा. लेकिन लोकेश राहुल को एशिया कप में जगह मिल गई.

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. जिसमें केएल राहुल की वापसी हुई है. केएल राहुल IPL 2023 में बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें अपने घुटने की सर्जरी करानी पड़ी थी. उससे बाद से ही स्टार बल्लेबाज केएल राहुल नेशनल क्रिकेट अकेडमी में वापसी के लिए जमकर अभ्यास कर रहे थे.

लेकिन लंबे समय से केएल राहुल कोई मैच नहीं खेला है. उन्हें वेस्टइंडीड और आयरलैंड दौरे पर नहीं आजमाया गया. उनकी एशिया कप में सीधे एंट्री होने जा रही है. चयनकर्ताओं के इस निर्णय से फैंस खुश नहीं है.