Bharat tv live

Bihar News: बिहार के जमुई की नीशू ने एक साथ 2 चोटियों पर लहराया तिरंगा, माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की तैयारी

 | 
Bihar News: बिहार के जमुई की नीशू ने एक साथ 2 चोटियों पर लहराया तिरंगा, माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की तैयारी

Jamui: बिहार के जमुई जिले की बेटी निशु सिंह ने एक बार फिर 2 पहाड़ की चोटी पर चढ़ देश की शान तिरंगा लहराया है. निशु ने 15 अगस्त को लद्दाख के दो पर्वतों पर तिरंगा फहराया. अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही निशु सिंह ने माउंट डो जंगो के 6218 मीटर और कंगारू ला पास के 5258 मीटर ऊंचाई पर चढ़ाई की.

अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही निशु सिंह ने एक बार फिर अपने देश और प्रदेश को गौरवांवित किया है. निशु सिंह ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर लद्दाख के माउंट डो जंगो 6218 मीटर एवं माउंट कांगरू ला पास 5258 मीटर पीक पर भारतीय तिरंगा लहराकर सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी एवं अपने देश व प्रदेश का मान बढ़ाया है.

अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही निशु सिंह ने अपनी टीम के साथ यह अभियान 8 अगस्त से प्रारंभ किया था. उनका यह अभियान 17 अगस्त तक चला. निशु सिंह पिछले 4 साल से लगातार पर्वतारोहण कर रही हैं और इसने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर भी भारत की शान तिरंगा लहरा चुकी हैं और क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है.

15 अगस्त को तिरंगा फहराने के इस अभियान में अनेक समस्याएं आई. माउट डो जंगो 6218 मीटर और कांगरूल्ला पास 5258 मीटर एक कठिनाई एवं चुनौती देने वाली पीक खतरनाक रास्ते बर्फीली चोटियों को पार करते हुए सर्द हवाएं, माइनस टेंपरेचर फिर भी निशु सिंह ने हार नहीं मानी और दिल में अपने देश के प्रति एक जज्बे के साथ माउंट डो जंगो पर 15 अगस्त के शुभ अवसर पर भारतीय तिरंगा फहराया और अपने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही निशु सिंह माउंट एवरेस्ट 2024 में जाने के लिए लगातार अपने ट्रेनिंग एवं अभियान कर रही हैं और अपने सभी भारत वासियों से अपील कर रही हैं. वह चाहती हैं कि 2024 में माउंट एवरेस्ट को क्लाइंब करके अपने देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करें और माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर भारतीय तिरंगा फहराएं. निशु ने बताया कि इस अभियान के लिए उनको फाइनेंशली प्रॉब्लम आ रही है.

कई लोगों से सपोर्ट मिल रहा है चाहे कितनी भी परेशानी आए 2024 में माउंट एवरेस्ट को क्लाइंब करके भारतीय तिरंगा फहराउंगी ही. निशू सिंह ने अनेक जगह स्पॉन्सरशिप के लिए फाइल भेजी है लेकिन अभी तक निराशा ही हाथ लगी है. वह चाहती हैं कि लोग उनकी मदद करें उनको सपोर्ट करें, इससे पहले निशू सिंह ने पर्वतारोहण की ट्रेनिंग ले चुकी हैं पिछले 4 सालों से अनेक माउंटेंस को फतह कर चुकी हैं.