Bharat tv live

कनाडा ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से दी मात, हर्ष ठाकर ने जड़ा नाबाद शतक

 | 
कनाडा ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से दी मात, हर्ष ठाकर ने जड़ा नाबाद शतक 

New Delhi: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग के 11वें मैच में कनाडा ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। कनाडा के हर्ष ठाकर के हरफनमौला प्रदर्शन से कनाडा को यह जीत मिली

दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 11वें मैच में कनाडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 47.3 ओवर में 197 रन का स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए मुन्से और चार्ली टियर ने 61 रन जोड़े। मुन्से 36 रन बनाकर आउट हुए। चार्ली टियर ने 18 रन का योगदान दिया।

इसके बाद ब्रैंडन मैकमुलेन और कप्तान बेरिंगटन ने कमान संभाली। टीम का स्कोर अभी 124 पर ही पहुंचा था कि ब्रैंडन मैकमुलेन 33 रन बनाकर आउट हो गए। 140 तक पहुंचते-पहुंचते टीम ने कप्तान बेरिंगटन (30) का भी विकेट खो दिया। इसके बाद विकटों की झड़ी लग गई। कनाडा की तरफ से हर्ष ठाकर ने 3 विकेट चटकाए। अम्मार खालिद और कप्तान एस जफर को दो-दो विकेट मिले।

जड़ा नाबाद शतक हर्ष ठाकर ने

198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कनाडा की शुरुआत खराब रही। 34 के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद हर्ष ठाकर और निकोलस किर्टन ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 157 गेंद पर 109 रन की साझेदारी हुई। निकोलस किर्टन 44 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हर्ष ठाकर ने दूसरे छोर से शतक जड़ा। श्रेयस मोव्वा ने नाबाद 20 रन बनाए। हर्ष ने नाबाद 105 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।