Bharat tv live

ENG vs IRE Test: लॉर्ड्स टेस्ट में उप-कप्तान ऑली पोप का दोहरा शतक, बेन डकेट ने तोड़ा पुराना रिकॉर्ड

 | 
ENG vs IRE Test: लॉर्ड्स टेस्ट में उप-कप्तान ऑली पोप का दोहरा शतक, बेन डकेट ने तोड़ा पुराना रिकॉर्ड

ENG vs IRE Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एशेज सीरीज की तैयारियों की शुरुआत जोरदार अंदाज में की है. आयरलैंड के खिलाफ एकलौते टेस्ट मैच में उसके गेंदबाजों ने कमाल की शुरुआत की और अब बल्लेबाज रनों का अंबार लगा रहे हैं. टीम के नये उप-कप्तान ऑली पोप ने तो नये सीजन की शुरुआत ही दोहरे शतक से की है. 

लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जमकर मार मचाई और इसमें सबसे आगे रहे ऑली पोप. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दूसरे सेशन में अपना चौथा शतक पूरा किया. 

इसके बाद उप-कप्तान ऑली पोप ने तीसरे सेशन में अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जमा दिया. उप-कप्तान ऑली पोप ने सिर्फ 207 गेंदों में ये खास उपलब्धि हासिल की. पोप ने 205 रन बनाए. इस दौरान पहले बेन डकेट के साथ 252 रन और फिर जो रूट के साथ 146 रनों की साझेदारी पूरी की. इंग्लैंड ने 524 रन पर पारी घोषित की. 
  

ऑली पोप से पहले ओपनर बेन डकेट ने भी आयरलैंड पर जमकर रन बरसाए और 182 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान डकेट ने डॉन ब्रैडमैन का 93 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. डकेट ने सिर्फ 150 गेंदों में 150 रन पूरे किये, जो लॉर्ड्स में सबसे तेज 150 रन हैं. ब्रैडमैन ने 1930 में 166 गेंदों में ये कमाल किया था. 
  

इन दोनों के अलावा दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने भी अपने नाम एक उपलब्धि दर्ज कराई. रूट सिर्फ 56 रन बनाकर आउट हुए लेकिन इस दौरान उन्होंने टेस्ट में अपने 11 हजार रन भी पूरे कर लिये. वह ऐसा करने वाले इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने.