Bharat tv live

GT vs KKR, IPL 2024: अहमदाबाद में मौसम खराब, टॉस में हुई देरी

 | 
GT vs KKR, IPL 2024: अहमदाबाद में मौसम खराब, टॉस में हुई देरी

GT vs KKR, IPL 2024: ईपीएल 2024 के 63वें मैच में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने हैं. अहमदाबाद में होने जा रहा ये मैच मेजबान गुजरात की बची-खुची उम्मीदों के लिए आखिरी मौका है. पिछले सीजन में फाइनल खेलने वाली गुजरात को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे अपने आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे और शुरुआत इसी मुकाबले में कोलकाता पर बड़े अंतर से जीत के साथ करनी होगी, ताकि उसका नेट रनरेट भी सुधर सके. वहीं सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी जीत के सिलसिले को बनाए रखना चाहेगी, ताकि वो पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर सके.

अहमदाबाद में मौसम खराब होने लगा है और इसके कारण मैदान को ढक दिया गया है. साथ ही टॉस भी टाल दिया गया है. गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराया था.

वहीं कोलकाता ने पिछले मैच में मुंबई को मात दी थी. गुजरात फिलहाल 12 मैचों के बाद 10 पॉइंट्स के साथ साथ आठवें स्थान पर है. वहीं कोलकाता के 12 मैचों के बाद 18 पॉइंट्स हैं.