Bharat tv live

Ind vs Aus 3rd ODI: वर्ल्ड कप की तैयारियों के बीच इंडिया की करारी हार, कोहली की फिफ्टी नहीं आई काम

 | 
 Ind vs Aus 3rd ODI

चेन्नई: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला बुधवार (22 मार्च) को खेला गया। इस मैच में भारत को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया। बता दें कि भारत में अक्तूबर महीने से वनडे वल्र्ड कप खेला जाना है। वल्र्ड कप की तैयारियों के बीच भारत को आस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाए। इस तरह भारत के सामने मुकाबला और सीरीज जीतने के लिए 270 रनों का लक्ष्य है।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहेल बल्लेबाजी करने उतरे। दोनों ने आठ ओवरों में ही 50 रन जोड़ लिए। रोहित शर्मा 30 रन बनाकर आउट हो गए। गिल 37 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल 32 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल रन आउट हो गए। विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक पूरा किया। सूर्यकुमार यादव लगातार तीसरे मैच में गोल्डन डक का शिकार हुए। उनको एश्टन एगर ने बोल्ड कर दिया। हार्दिक पांड्या ने 40 रन बनाकर आउट हुए। आठवां झटका भारत को रविंद्र जडेजा के रूप में लगा, जो 18 रन बना सके। मोहम्मद शमी 14 रन बना सके। इससे पहले भारत के लिए हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की, जिन्होंने 3-3 विकेट भारत को दिलाए।