Bharat tv live

Ind vs Aus 3rd Test Day 2 Match LIVE: टीम इंडिया इंदौर में ऑस्ट्रेलिया पर हावी, मेहमानों को जल्दी समेटने की टीम इंडिया करेगी प्रयास

 | 
Ind vs Aus 3rd Test Day 2 Match LIVE: टीम इंडिया इंदौर में ऑस्ट्रेलिया पर हावी, मेहमानों को जल्दी समेटने की टीम इंडिया करेगी प्रयास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। गुरुवार 2 मार्च को मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच में आगे है, लेकिन भारत की टीम मेहमानों को जल्दी समेटने की प्रयास करेगी। यही एकमात्र रास्ता भारत के पास इस मैच में आगे आने का होगा, क्योंकि 47 रनों की बढ़त कंगारू टीम को मिली थी और सिर्फ 4 विकेट खोकर 156 रन बनाए। इससे आगे का खेल जारी है।

10:57 AM - आर अश्विन ने एलेक्स कैरी को चलता किया। वे lbw आउट होकर पवेलियन लौटे। वे सिर्फ 3 रन बना सके। इस तरह पहले सेशन में ड्रिंक्स के बाद भारत को 4 विकेट मिले।

10:53 AM - भारतीय टीम के लिए दिन का तीसरा विकेट भी उमेश य़ादव ने दिलाया, जब उन्होंने मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड कर दिया। वे 1 रन बनाकर चलते बने और भारत अब ऑस्ट्रेलिया पर हावी हो गया।

10:43 AM - भारत को दिन का दूसरा विकेट उमेश यादव ने दिलाया। उन्होंने कैमरोन ग्रीन को lbw आउट कर दिया। वे 21 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए।

10:36 AM - भारत को दिन की पहली सफलता आर अश्विन ने दिलाई। उन्होंने पीटर हैंड्सकॉम्ब को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया और भारत को पांचवां विकेट दिलाया। वे 19 रन बनाकर आउट हुए।

10:30 AM - दूसरे दिन के पहले सेशन के एक घंटे का खेल समाप्त हो गया है। एक भी सफलता भारत के हाथ नहीं लगी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया करीब 30 रन जोड़े हैं। बढ़त 77 रन हो गई है।

10:20 AM - भारत की टीम दूसरे दिन के पहले सेशन में अब तक एक भी विकेट नहीं निकाल पाई है। करीब एक घंटे का खेल होने को है और अब आर अश्विन को लगाया गया है।

10:08 AM - ऑस्ट्रेलिया की बढ़त अब 60 रन से ज्यादा की हो गई है। भारत की टीम विकेट की ओर देख रही है। रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल से लगातार गेंदबाजी कराई जा रही है।

10:00 AM - भारत ने अब तक 3 गेंदबाजों का यूज किया है। जडेजा और अक्षर ने गेंद को घुमाया है, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है।

9:50 AM - ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 50 के पार हो गई है। भारतीय टीम को पांचवें विकेट की तलाश है।

9:40 AM - दिन के पहले दो ओवर मेडेन रहे, लेकिन दिन का तीसरे ओवर में पीटर हैंड्सकॉम्ब ने चौका जड़ा।

9:30 AM - ऑस्ट्रेलिया ने 156/4 से आगे खेलना शुरू कर दिया है। दूसरे दिन गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद सिराज ने की।

अगर भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की टीम को जल्दी से ऑलआउट करने में नाकाम रहते हैं या फिर देरी से विकेट मिलते हैं तो फिर भारत के हाथ से ये मैच निकल सकता है। अगर पहली पारी में बड़ी बढ़त ऑस्ट्रेलिया ने ले ली तो फिर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के लिए मुश्किल काम हो जाएगा।

2-0 से टेस्ट सीरीज में आगे चल रही भारत की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, टीम 109 रन पर ढेर हो गई। मैथ्यू कुहनेमैन ने 5 विकेट चटकाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट खोकर 54 ओवरों में 156 रन बनाए और इस तरह टीम को 47 रनों की बढ़त मिली हुई है।