IND vs AUS Day 1: ऑस्ट्रेलिया की हालत हुई खराब 67 रन पर गंवाए 7 विकेट, भारत ने की वापसी
IND vs AUS Day 1 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट में भारत की वापसी ने सभी को हैरान कर दिया। भारतीय गेंदबाजों के आगे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हथियार ढालते दिखाई दिए। शुक्रवार को पहले दिन भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 150 रन बनाकर अपनी पहली पारी में ऑलआउट हो गई थी। हालांकि, इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के 67 रन पर 7 विकेट चटका दिए।
भारत टीम की पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय पारी की बात करें तो युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पड्डिकल तो खाता भी नहीं खोल पाये, जबकि विराट कोहली (5) का खराब फॉर्म जारी रहा। विराट कोहली को सुबह के सत्र की सबसे बेहतरीन गेंद खेलने को मिली जब हेजलवुड ने उन्हें शॉर्ट गेंद डाली और वह स्लिप में कैच दे बैठे। राहुल जितनी देर क्रीज पर रहे, शरीर पर आती गेंदों को खेला और बाकी गेंदों को छोड़ा। उन्होंने कुछ अच्छे पुश ड्राइव भी लगाये। वह लंच से दस मिनट पहले आउट हुए। पंत (78 गेंद में 37 रन) और रेड्डी ने सातवें विकेट के लिये 48 रन की साझेदारी की। जिसकी बदौलत भारत 150 तक पहुंचने में सफल रहा। स्टार्क ने 11 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि हेजलवुड ने 13 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाये । कमिंस ने 15 . 4 ओवर में 67 रन देकर 2 विकेट लिये।
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
भारत टीम की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा (कप्तान), मोहम्मद सिराज