Bharat tv live

IND vs SA: कोहली ने लगाया वनडे करियर का 49वां शतक, भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 327 रनों का टारगेट

 | 
IND vs SA: कोहली ने लगाया वनडे करियर का 49वां शतक, भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 327 रनों का टारगेट

भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 327 रनों का टारगेट दिया है.

किंग कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन पर ऐतिहासिक शतक लगा दिया है। कोहली ने अब सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।

भारत को 5वां झटका लगा, सूर्यकुमार यादव को तबरेज शम्सी ने विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट किया। विराट कोहली शतक के करीब

केएल राहुल ने एक बार फिर से निराश किया। राहुल 8 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए हैं। सूर्यकुमार क्रज पर मौजूद 

श्रेयस अय्यर 77 रन बनाकर आउट हो गए हैं वहीं कोहली शतक के करीब है। श्रेयस ने 87 गेंदों की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए।

अय्यर ने भी फिफ्टी जड़ दी है. भारत की रन गति में भी तेजी देखने को मिली है. 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 188 रन है.

भारत को लगा दूसरा झटका गिल 23 रन बनाकर हुए आउट, 11 ओवर के बाद स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 94 रन है। विराट का साथ देने अय्यर क्रीज पर आए.

 भारत का पहला विकेट गिर चुका है. कप्तान रोहित शर्मा 40 रन बनाकर आउट हुए, अब विराट कोहली बैटिंग करने आए हैं।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी.