IND vs WI: यशस्वी जायसवाल को दूसरे T20 में मिल सकता है मौका, ये स्पिनर जाएगा बाहर

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम को 5 मैचों की T20 सीरीज के पहले मैच में मेजबान वेस्टइंडीज टीम से हार का सामना करना पड़ा था. वेस्टइंडीज ने पहला मैच महज 4 रनों से जीत सीरीज में 1-0 की बढ़ते ले ली है.
अब दोनों टीमें गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में रविवार को आमने-सामने होंगी और टीम इंडिया की पूरी कोशिश होगी कि वह इस मैच को जीत सीरीज में बराबरी करे. वहीं मेजबान टीम चाहेगी कि उसने जिस तरह का खेल दिखाकर पहले मैच में भारत को हराया था वह उसी खेल को जारी रखे और सीरीज में अपनी बढ़त को दोगुनी करे. वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में हार मिली थी और वह उस हार की कसर T20 सीरीज जीतकर निकालने की कोशिश करेगी.
जिस स्टेडियम में ये मैच खेला जाना है वहां पर भारत ने अभी तक सिर्फ एक मैच खेला है. भारत ने 2019 में इस मैदान पर T20 मैच खेला था जिसमें उसे जीत मिली थी. भारत की उस टीम में और मौजूदा टीम में बड़ा अंतर है. उस मैच में जो खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा थे उनमें से एक भी खिलाड़ी मौजूदा T20 टीम में नहीं है.
भारतीय टीम दूसरा मैच जीतने की हर संभव कोशिश करेगी. पहले मैच में भारतीय टीम 150 रनों का टारगेट भी चेज नहीं कर सकी थी. इसको देखते हुए अगर टीम इंडिया में एक अतिरिक्त बल्लेबाज की एंट्री होती है तो हैरानी नहीं होनी चाहिए और ये बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी हो सकते हैं. यशस्वी जायसवाल अगर टीम में आते हैं तो फिर इशान को नीचे बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है क्योंकि गिल के साथ यशस्वी जायसवाल के पारी की शुरुआत करने से लेफ्ट-राइड का कॉम्बीनेशन बना रहेगा.
बाकी बल्लेबाजी में कोई और बदलाव देखने को मिले इसकी संभावना कम ही है. तिलक वर्मा ने अपने डेब्यू मैच में अच्छा खेल दिखाया था. संजू सैमसन ने पहले मैच में निराश किया था और इस बार उनसे भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या भी अपने बल्ले से रन बरसाने की पूरी कोशिश करेंगे.
अगर यशस्वी जायसवाल टीम में आते हैं तो गेंदबाजी में बदलाव देखने को मिल सकता है. पिछले मैच में टीम इंडिया ने 5 गेंदबाज खिलाए थे और पंड्या के रूप में उसके पास छठा गेंदबाज था. लेकिन दूसरे मैच में अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल करने के लिए टीम इंडिया एक गेंदबाज को बैठा सकती है. या तो कुलदीप यादव हो सकते हैं या युजवेंद्र चहल. कुलदीप लगातार खेल रहे हैं तो हो सकता है कि उनको आराम दिया जाए. दोनों में से कोई भी बाहर हो, एक बात तय है कि कुलचा नाम से मशहूर कुलदीप और चहल की जोड़ी टूट जाएगी जो अब काफी कम देखने को मिलती है. बाकी कोई और बदलाव टीम में नजर नहीं आता.
वेस्टइंडीज ने पहले मैच में शानदार खेल दिखाया और इसलिए वह दूसरे मैच में अपने विनिंग कॉम्बीनेशन में बदलाव करे इसकी संभावना न के बराबर है. टीम की गेंदबाजी अच्छी रही थी और उसने भारत को जीत के रास्ते पर जाने से रोक दिया था. बल्लेबाजी में जरूर विंडीज को थोड़ा संभलना होगा. काइल मेयर्स अपने रंग में नहीं दिखे हैं. टीम चाहेगी कि वह अपना तूफानी अंदाज दिखाएं. शिमरॉन हेटमायर से भी टीम यही उम्मीद करेगी. अगर इन दोनों का बल्ला चलता है तो फिर भारत को परेशानी हो सकती है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत- हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, यशस्वी जायसावल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज- रोवमैन पॉवेल (कप्तान), ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉन्सन चार्ल्स, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैक्कॉय.