Bharat tv live

India vs England: भारत पहुंचा 369 के पार, रविचंद्रन आश्विन और ध्रुव जुरेल क्रीज पर मौजूद

 | 
India vs England: भारत पहुंचा 369 के पार, रविचंद्रन आश्विन और ध्रुव जुरेल क्रीज पर मौजूद

India vs England 3rd Test Day 2: इंडिया vs इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही।

पहले आधे घंटे में टीम ने कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के रूप में बड़े विकेट खोए। जेम्स एंडरसन ने जहां कुलदीप यादव को आउट कर भारत को दिन का पहला झटका दिया, वहीं जो रूट ने 112 के निजी स्कोर पर रविंद्र जडेजा को पवेलियन की राह दिखाई। अब क्रीज पर ध्रूव जुरेल के साथ आर अश्विन मौजूद हैं।

दूसरे दिन टीम इंडिया का सबसे पहला टारगेट 400 के पार पहुंचने पर होगा। अगर टीम ऐसा करने में कामयाब रहती है तो वह मेहमानों पर अतिरिक्त दबाव डाल पाएगी। मैच के पहले दिन भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बोर्ड पर लगाए। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा रविंद्र जडेजा ने शतक जड़ा। उनका साथ नाइट वॉचमैन के रूप में आए कुलदीप यादव दे रहे हैं। भारतीय बैटिंग लाइन अप में अभी ध्रूव जुरैल और आर अश्विन जैसे बल्लेबाजों का आना बाकी है, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि भारतीय टीम 400 के पार पहुंच सकती है। बात इंग्लैंड की करें तो मार्क वुड को छोड़कर उनका कोई भी गेंदबाज असरदार नहीं दिखा। वुड ने कप्तान रोहित शर्मा समेत शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के रूप में 3 विकेट चटकाए। आज भी भारत के लिए वुड मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।

इंडिया VS इंग्लैंड प्लेइंग XI- 

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन