India vs New Zealand: वानखेड़े टेस्ट में भारतीय टीम की शर्मनाक हार, 24 साल बाद 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप
India vs New Zealand: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला गया । जिसमें भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और सीरीज पहले ही गंवा चके थे।
तीसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 25 रनों से जीत गई। न्यूजीलैंड की जीत में उनके स्पिन गेंदबाजों का रोल काफी अहम रहा। भारतीय टीम को घर पर 24 सालों के बाद क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।
टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। उसने 18 रनों के स्कोर तक तीन विकेट खो दिए। पहले रोहित शर्मा को मैट हेनरी ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने दो चौकों की मदद से 11 रन बनाए। इसके बाद भारत ने शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट खो दिए। दोनों को स्पिनर एजाज पटेल ने चलता किया। कोहली और शुभमन के बल्ले से 1-1 रन निकले। भारत ने फिर यशस्वी जायसवाल (5 रन) और सरफराज खान (1 रन) का विकेट भी सस्ते में गंवा दिया। यशस्वी को ग्लेन फिलिप्स और सरफराज को एजाज पटेल ने आउट किया. सरफराज के आउट होने के समय भारत का स्कोर 29/5 रन था।
यहां से रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने छठे विकेट के लिए 42 रनों की पार्टनरशिप करके भारतीय टीम को संभाला। जडेजा (6 रन) सेट हो चुके थे, लेकिन वह अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके। जडेजा को एजाज पटेल ने विल यंग के हाथों कैच आउट कराया। यहां से पंत और वॉशिंगटन सुंदर ने मिलकर 35 रनों की पार्टनरशिप की। ऐसा लग रहा था कि पंत आज भारत को मैच जिताकर रहेंगे, लेकिन एजाज पटेल की फिरकी में वो फंस गए। पंत ने 57 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक सिक्स शामिल रहा। पंत के आउट होने के बाद बाकी के तीन विकेट भी जल्द गिर गए। एजाज ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। वहीं ग्लेन फिलिप्स को 3 विकेट की सफलता मिली।