IPL 2024, DC vs CSK: दिल्ली की चेन्नई के खिलाफ जबरदस्त शुरुआत, गेंदबाज विकेट को तरसे
IPL 2024, DC vs CSK: पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में डेविड वॉर्नर ने मुस्तफिजुर रहमान की जमकर क्लास ली। इस ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज ने चौका मारा जबकि दूसरी गेंद चेन्नई के गेंदबाज ने नो बॉल फेंक दी।
इसके बाद डेविड वॉर्नर ने एक रन लेकर शॉ को क्रीज दे दी। उन्होंने अगली तीन गेंदों पर चौके की हैट्रिक लगाई। इस ओवर में कुल 20 रन आए। 7 ओवर के बाद टीम का स्कोर 75/0 है।
दिल्ली कैपिटल्स ने 50 रन पूरे कर लिए हैं। वॉर्नर 21 गेंदों में 34 रन और पृथ्वी शॉ 14 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिल रही है। छह ओवर के बाद टीम का स्कोर 62/0 है।
डेविड वॉर्नर और शॉ ने दिल्ली कैपिटल्स को तेज शुरुआत दिलाई है। दोनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पांच ओवर के बाद टीम का स्कोर 42/0 है। दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ क्रीज पर हैं। दो ओवर में दोनों ने 10 रन जोड़ लिए हैं। पहले ओवर में दीपक चाहर ने गेंदबाजी की और सात रन दिए। वहीं, दूसरे ओवर में तुषार देशपांड ने शानदार स्विंग गेंदबाजी की और सिर्फ तीन रन दिए। उन्होंने डेविड वॉर्नर और शॉ दोनों को परेशान किया।
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, एनरिक नॉर्तजे, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।
इम्पैक्ट सब: सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, रसिख दार सलाम, प्रवीण दुबे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क।
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान।
इम्पैक्ट सब: शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मोइन अली, मिचेल सेंटनर।