IPL 2024, MI vs RR: आईपीएल 2024 का आज पहला मुकाबला वानखेड़े में, राजस्थान से भिड़ेगी हार्दिक की टीम
MI vs RR, IPL 2024: आईपीएल 2024 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से आज होनी है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस इस मौजूदा सीजन में पहली बार अपने घर में मैच खेलने उतरेंगी।
इंडियंस ने अभी तक 2 मैच खेलते हुए हार का सामना किया है। जबकि संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर कदम रखेगी। अगर बात करें मुंबई VS राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों टीमें कुल 28 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी है, जिसमें से 15 मैच में मुंबई को जीत मिली है, जबकि 12 मैच में राजस्थान को जीत मिली है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, आवेश खान।