Bharat tv live

जोस बटलर समेत जोनाथन ट्रॉट ने धर्मशाला स्टेडियम आउटफील्ड पर उठाए सवाल

 | 
जोस बटलर समेत जोनाथन ट्रॉट ने धर्मशाला स्टेडियम आउटफील्ड पर उठाए सवाल

Dharamshala: 7 अक्टूबर शनिवार को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप का तीसरा मैच धर्मशाला में खेला गया था. इस मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया था. इस मैच के बाद स्टेडियम की आउटफील्ड पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने भी आउटफील्ड को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. वर्ल्ड कप 2023 के 7वें मैच में 10 अक्टूबर को इंग्लैंड और बांग्लादेश की टक्कर होगी. ये मुकाबला धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा. हालांकि मुकाबले से एक दिन पहले इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद HPCA पर सवाल उठ रहा है.

दरअसल, इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला के एचपीसीपीए मैदान पर मुकाबला होना है और इस मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कुछ ऐसा कह दिया है जो कि सीधे तौर पर HPCA पर सवाल खड़े करता है. इंग्लैंड के कप्तान ने मैच से एक दिन पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में धर्मशाला के मैदान को खराब बता दिया. बटलर ने कहा कि उनके मुताबिक धर्मशाला मैदान की आउटफील्ड खराब है. हमें मैदान पर डाइव करते वक्त एहतियात बरतने के लिए कहा गया है. जब आप अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं तो आप ऐसा कुछ नहीं सोचते. आप फील्डिंग में एक-एक रन बचाने के लिए सब कुछ झोंक देते हो, लेकिन धर्मशाला के मैदान की आउटफील्ड उतनी अच्छा नहीं है जितनी वो होनी चाहिए थी.

अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने शनिवार को एचपीसीए स्टेडियम की आउटफील्ड पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम की किस्मत अच्छी थी कि कुछ खिलाड़ियों को फील्डिंग के दौरान चोट नहीं लगी. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान कुछ मौकों पर खराब आउटफील्ड के कारण फिसल गए. ट्रॉट ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर आपके खिलाड़ी इस बात को लेकर असमंजस हैं कि वे डाइव लगा सकते हैं या नहीं. खिलाड़ी चोटिल होने के बारे में चिंतित हैं, तो मेरा मतलब है, हम भाग्यशाली हैं कि मुजीब उर रहमान को घुटने में गंभीर चोट नहीं लगी है.

धर्मशाला स्टेडियम में आउटफील्ड को टूर्नामेंट से पहले फिर से तैयार किया गया है. इस वेन्यू पर वर्ल्ड कप के कुल चार और मैच होने हैं. इसी मैदान पर भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच 22 अक्टूबर को खेला जाएगा. जहां कई स्टार खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे. इसी साल 1 मार्च से 5 मार्च तक इसी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का एक मैच खेला जाना था, लेकिन आउटफील्ड तैयार न होने के कारण मैच के एक हफ्ते पहले वेन्यू को बदल दिया गया था.