Bharat tv live

KKR vs RR, IPL 2024: कोलकाता ने जीता टॉस, राजस्थान के खिलाफ चुनी गेंदबाजी, सात-सात ओवर का होगा मैच

 | 
KKR vs RR, IPL 2024: कोलकाता ने जीता टॉस, राजस्थान के खिलाफ चुनी गेंदबाजी, सात-सात ओवर का होगा मैच

KKR vs RR, IPL 2024: ​​बारिश से प्रभावित इस मुकाबले का टॉस हो चुका है। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यह मैच 7-7 ओवर का होगा। वहीं, पावरप्ले दो-दो ओवर का होगा। गुवाहाटी में बारिश रुक-रुक कर हो रही है।

जानकारी के मुताबिक, 5 ओवर के खेल के लिए कट-ऑफ टाइम रात 10:56 बजे है। उससे कम से कम 15 मिनट पहले टॉस होना जरूरी है।
गुवाहाटी में अभी भी बारिश हो रही है। कवर्स को मैदान से ढका गया है। 

केकेआर के हौसले बुलंद है लेकिन उसे आत्ममुग्धता से बचना होगा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 11 मई को ईडन गार्डंस पर हुए मुकाबले के बाद से केकेआर ने बारिश की भेंट चढ़े इस मैच के अलावा कोई मुकाबला नहीं खेला है। अहमदाबाद जाकर एक दिन के अभ्यास के लिए कोलकाता लौटना और फिर आखिरी लीग मैच के लिए गुवाहाटी जाना थकाऊ रहा होगा और इससे उनकी लय पर असर पड़ सकता है। अब देखना यह होगा कि मेंटर गौतम गंभीर की टीम इस लय को बरकरार रख पाती है या नहीं। केकेआर के 2 सलामी बल्लेबाजों सॉल्ट और सुनील नरेन ने मिलकर इस सत्र में 7 अर्धशतक और एक शतक समेत 182 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 897 रन बनाए हैं।

सॉल्ट की जगह गुरबाज ले सकते हैं लेकिन मैदान पर उतरते ही सॉल्ट की तरह आक्रामक खेलने की उनसे उम्मीद नहीं की जा सकती। इस सत्र में उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है। मैच में बारिश का भी पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।

पहले ही 16 अंक लेकर प्लेऑफ में जगह बना चुके रॉयल्स लगातार चार मैच हार चुके हैं। पिछले दो मैचों में टीम 150 के पार भी नहीं पहुंच सकी और अब इंग्लैंड के स्टार सलामी बल्लेबाज के स्वदेश लौटने के बाद उसकी राह और कठिन हो गई है। ऐसे में यशस्वी जायसवाल, कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग को अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होगी।

प्लेऑफ में शीर्ष 2 में रहकर जाने से उनके पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके रहेंगे। केकेआर के 19 अंक है और उसका शीर्ष पर रहना तय है। अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछला मैच बारिश में धुलने से उसे एक अंक मिला।

राजस्थान 4 मैचों के हार के सिलसिले को तोड़कर रविवार को आईपीएल के अहम मैच में चोटी की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को हराकर शीर्ष दो में जगह पक्की करने उतरेगी। केकेआर की टीम में फिल सॉल्ट की जगह अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। सॉल्ट राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के कारण स्वदेश लौट गए हैं।

Rajasthan Royals (Playing XI): Yashasvi Jaiswal, Tom Kohler-Cadmore, Sanju Samson(w/c), Riyan Parag, Dhruv Jurel, Rovman Powell, Ravichandran Ashwin, Trent Boult, Sandeep Sharma, Avesh Khan, Nandre Burger

Rajasthan Royals Impact Subs: Shubham Dubey, Keshav Maharaj, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Sen, Donovan Ferreira

Kolkata Knight Riders (Playing XI): Rahmanullah Gurbaz(w), Sunil Narine, Venkatesh Iyer, Shreyas Iyer(c), Rinku Singh, Andre Russell, Ramandeep Singh, Anukul Roy, Mitchell Starc, Harshit Rana, Varun Chakaravarthy

Kolkata Knight Riders Impact Subs: Vaibhav Arora, Manish Pandey, Nitish Rana, KS Bharat, Sherfaine Rutherford