Bharat tv live

MI vs GT, IPL 2023: मुंबई और गुजरात के मैच में क्या बारिश डालेगी ख़लल, जानिए पिच, मौसम का हाल

 | 
MI vs GT, IPL 2023: मुंबई और गुजरात के मैच में क्या बारिश डालेगी ख़लल, जानिए पिच, मौसम का हाल

IPL: आईपीएल 2023 के 16 वें संस्करण का 57वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। मौजूदा सीजन के तहत इन टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो मुंबई से काफी आगे गुजरात टाइटंस ने अपने खेले 11 मैचों में से 8 के तहत जीत दर्ज की है। वहीं तीन मुकाबलों में हार का सामना किया ।

गुजरात टाइटंस 16 अंक लेकर टॉप पर मौजूद है। मुंबई इंडियंस 11 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। मुंबई और गुजरात की भिड़ंत से पहले हम यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं। मुंबई की पिच टी 20 बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है । दूसरी ओर यहां ओस का असर भी देखने को मिलता है। लक्ष्य का पीछा कर रही टीम के लिए काम आसान हो जाता है। ऐसा ही एक बार फिर मुंबई और गुजरात के बीच मैच में देखने को मिलेगा।

लाल मिट्टी की सपाट पिच पर जमकर चौके-छक्के बल्लेबाजों के बल्ले से निकलेंगे और दर्शकों को एक बार फिर हाई स्कोरिंग रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। मुंबई का आज का मौसम गर्म रहेगा। दिन में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। शाम होते ही मैच के शुरु होने तक तापमान में मामूली गिरावट आएगी गिरकर 34 तक शाम सात बजे तक पहुंच जाएगा। मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। ऐसे में ओस का असर साफ तौर पर और व्यापक पर पड़ेगा।