NZ vs Ban : बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 150 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
ढाका। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 150 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। इसी के साथ बांग्लादेश ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। बांग्लादेश की टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड पर यह दूसरी जीत है। इससे पहले बांग्लादेश ने पिछले साल न्यूजीलैंड को उन्हीं की सरजमीं पर हराया था।
इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 310 रन बनाए थे। इसके जवाब में कीवी टीम ने 7 रन की बढ़त के साथ 317 रन बनाए थे। दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम ने 338 रन बनाकर न्यूजीलैंड के सामने 332 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन कीवी टीम 181 रनों पर ही ढेर हो गई। बांग्लादेश की ओर से स्पिन गेंदबाज ताईजुल इस्लाम ने 75 रन देकर 6 विकेट झटके।