Bharat tv live

PAK vs ENG: पाकिस्तान ने आखिरी 2 टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान, बाबर-अफरीदी और सरफराज की टीम से हुई छुट्टी

 | 
PAK vs ENG: पाकिस्तान ने आखिरी 2 टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान, बाबर-अफरीदी और सरफराज की टीम से हुई छुट्टी

लाहौर: पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों मिली  हार के बाद पीसीबी को अपनी टीम चयन को लेकर कुछ कड़े फैसले लेने पड़े है.

अंतिम 2 टेस्ट के लिए बाबर आजम सहित कई खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. बाबर आजम के अलावा शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और सरफराज अहमद को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

पीसीबी की नई चयन समिति ने बाबर आजम को बाहर किए जाने की सिफारिश की थी. शुक्रवार को पकिस्तान की करारी हार के कुछ ही घंटों बाद लाहौर में चयन समिति की बैठक में यह प्रस्ताव सामने रखा गया था. इसके बाद शनिवार को भी मुल्तान में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी की मौजूदगी में बैठक हुई. 

हालांकि अपनी कप्तानी में लगातार 6 टेस्ट मैच हारने वाले पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को कप्तान बनाए रखा गया है. कप्तान शान मसूद ने हाल ही में सार्वजनिक तौर पर बाबर का बचाव किया था. उन्होंने बाबर को पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताते हुए खिलाड़ियों को अधिक समय दिए जाने की बात दोहराई थी. बाबर आजम ने दिसंबर 2022 के बाद से ही टेस्ट में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है.

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान में ही 15 अक्तूबर से खेला जाएगा. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को पारी और 47 रनों से धोया था, जो कि टेस्ट में पाकिस्तान की लगातार छठी हार थी. पाकिस्तान ICC World Test Championship की अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है.

दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा और जाहिद महमूद.