Bharat tv live

प्रधानमंत्री ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2025 जीतने पर भारतीय टीम को दी बधाई

 | 
आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2025

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। निकी प्रसाद की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया। इस तरह भारतीय महिला टीम दूसरी बार अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2025 जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा है :- 

"हमें हमारी नारी शक्ति पर बहुत गर्व है! आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम को बधाई। यह जीत बेहतरीन टीमवर्क के साथ-साथ दृढ़ संकल्प और धैर्य का परिणाम है। यह जीत कई उभरते एथलीटों को प्रेरित करेगी। टीम को भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।"