Bharat tv live

RR vs RCB IPL 2024: राजस्थान और बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मुकाबला आज, जानिए कैसा है RR के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड

 | 
RR vs RCB IPL 2024: राजस्थान और बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मुकाबला आज, जानिए कैसा है RR के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड

RR vs RCB IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ मुकाबलों में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल के इस सीजन किंग कोहली ने ताबड़तोड़ रन बनाए हैं.

किंग कोहली ने इस सीजन ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमा रखा है. आज जब आरसीबी और आरआर के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा, तो सबकी नजर विराट कोहली पर होंगी. लेकिन राजस्थान के खिलाफ किंग कोहली का बल्ला शांत दिखाई दिया है. वहीं कोहली ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस सीजन 1 मुकाबला खेला है, जिसमें उन्होंने 70 रन बनाए हैं.

आईपीएल में विराट कोहली के राजस्थान के खिलाफ आंकड़े अन्य टीमों के मुकाबले कुछ खास नहीं हैं. विराट ने आईपीएल में RR के खिलाफ कुल 29 मुकाबले खेले हैं. इन मुकाबलों में उन्होंने 116 की स्ट्राइक रेट से कुल 706 रन बनाए हैं. जहां विराट ने राजस्थान के खिलाफ 1 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं. उनका RR के खिलाफ 113 रन सर्वाधिक स्कोर रहा है.

प्लेऑफ मुकाबलों में भी कोहली का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. उन्होंने प्लेऑफ में कुल 14 मुकाबले खेले हैं. जहां इन मुकाबलों में कोहली ने 25.66 के औसत और 120.31 के स्ट्राइक रेट से कुल 308 रन बनाए हैं. प्लेऑफ मुकाबलों में विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 70 रन रहा है। उन्होंने प्लेऑफ में कुल 2 अर्धशतक लगाए हैं.

IPL 2024 में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने इस सीजन में कुल 14 मुकाबले खेले हैं. जहां इन मुकाबलों में उन्होंने 64.36 के औसत से कुल 708 रन बनाए हैं. विराट ने इस दौरान 1 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं. इस सीजन विराट का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 113 रन रहा है. आईपीएल के इस सीजन में रनों के मुकाबले में कोई भी बल्लेबाज विराट कोहली के आसपास भी नजर नहीं आ रहा है.