Bharat tv live

T20 फॉर्मेट की नई रैंकिंग में भारतीय प्लेयर्स का जलवा, ऋतुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई की चांदी

 | 
ऋतुराज गायकवाड़

 T20 Ranking: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज खेली थी. भारतीय टीम बहुत अच्छी लय में नजर आई.  टीम ने इस सीरीज को 4-1 से जीत लिया.

जिसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने क्रिकेट जगत के सबसे छोटे मुकाबले टी20 फॉर्मेट की रैंकिंग जारी की है. T20 प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग में भारत के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का जलवा हो गया है. ऋतुराज गायकवाड़ ने लंबी छलांग लगाकर टॉप-10 में एंट्री की है. ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजों की सूची में अब 7वें स्थान पर आ गए हैं. इससे पहले वह 79वें स्थान पर काबिज थे. उनके खाते में फिलहाल 673 अंक है. ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में जमकर चला. उन्होंने कुल 223 रन बटोरे, जिसमें एक नाबाद शतक शामिल है.

शीर्ष-10 में सिर्फ 2 भारतीय बल्लेबाज हैं. भारतीय टीम के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर काबिज हैं. उनकी बादशाहत में और चार चांद लग गए हैं. सूर्या ने पिछले एक हफ्ते में 15 से अधिक अंक अपने खाते में जोड़े हैं. उनके 881 अंक हो गए हैं. उन्होंने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बतौर कप्तान छाप छोड़ी बल्कि 144 रन भी जुटाए. भारत ने इस सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया. सूर्यकुमार यादव के बाद रैंकिंग में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (787 अंक) हैं. एडेन मार्क्रम (756), बाबर आजम (734), राइली रोसौव (702), और डेविड मलान (691) क्रमश: तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं.

रवि बिश्नोई गेंदबाजों की सूची में 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वह इससे पहले शीर्ष-10 गेंदबाजों की सूची में भी नहीं थे. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कमाल की गेंदबाजी करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड मिला. रवि बिश्नोई के कुल 665 अंक हो गए हैं. उन्होंने पहले मैच को छोड़कर पूरी सीरीज में किफायती बॉलिंग की और कुल 9 बल्लेबाजों के विकेट लिये. T20 रैंकिंग में पहले स्थान पर अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान 692 अंक के साथ मौजूद  हैं.