भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष बने संजय सिंह, जानिए किस को मिला कौनसा पद
New Delhi: इन चुनाव के नतीजों के अनुसार संजय सिंह ने चुनाव जीत लिया है. अब वो भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष बन गए हैं. आपको बता दें कि कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह से संजय सिंह तालुख रखते हैं.
बताते चलें कि यूपी कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष संजय सिंह का मुकाबला राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अनीता श्योराण से था और उन्होंने गुरुवार को चुनाव में अनीता श्योराण को हरा दिया है.
इस चुनाव से पहले संजय सिंह ने जीत हासिल करने के लिए समर्थन मंगा था. अब 11 महीने बाद आज चुनाव हुआ है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि,'हमारा पूरा पैनल चुनाव जीत रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से चुनाव हो रहा है. उसके आगे कौन क्या कह रहा है क्या नहीं कर रहा है हमे कोई मतलब नहीं हैं. हम खिलाड़ी की सहायता और उन्हें अच्छा माहौल देने की पूरी कोशिश करेंगे. मैं खिलाड़ियों के साथ जल्द से जल्द एक अनुकूल खेल माहौल बनाने और किसी भी नुकसान की भरपाई करने का आग्रह करता हूं'.
संजय सिंह ने इस चुनाव में अनीता श्योराण के खिलाफ 40 वोट हासिल किए और अध्यक्ष बन गए. अनिता श्योराण के दल को भी 2 पदों पर जीत मिली है. देवेन्द्र कादियान ने भारतीय कुश्ती महासंघ के उपाध्यक्ष पद को हसिल किया है तो वहीं प्रेम लोचब को संघ का नया जनरल सेक्रेट्री चुना गया है. लोचब पहले रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सेक्रेट्री रह चुके हैं.
इन चुनावों के नतीजों के बाद भारत के शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक को धक्का लगा होगा. क्योंकि संजय सिंह बृजभूषण के खेमे के ही हैं. जबकि पहलवान चाहते थे कि संजय सिंह का कोई आदमी चुनाव ना जीते क्योंकि पहलवानों को डर हैं कि फिर वैसा ही होगा जैसा बृजभूषण करता था. महिला खिलाड़ियों के खिलाफ बृजभूषण योन उत्पीड़न मामले के चलते अपने पद से हाथ धो बैठे.
पहलवानों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर काफी लंबा धरना किया है. पहलवानों को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें आश्वासन दिया था कि बृजभूषण के परिवार के किसी भी सदस्य या करीबी सहयोगी को डब्ल्यूएफआई चुनाव में उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अब ठीक उसका उलटा हुआ है. आरएसएस से जुड़े संजय वाराणसी के रहने वाले हैं. और बृजभूषण के बहुत करीबी सहयोगी हैं.