Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन ने अपने संन्यास का ऐलान शनिवार को किया है। उनका शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर रहा। शिखर धवन ने अपने करियर के दौरान कई यादगार पारियां खेली हैं, जो आज फैंस के जे़हन में हैं। संन्यास के दौरान धवन ने अपनी उस पारी को याद किया है, जब उन्होंने जख्मी शेर की तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम को विकेट की भीख मांगने पर मजबूर कर दिया था।
2019 के विश्व कप में भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अहम मैच था। रोहित और धवन अच्छी शुरुआत के लिए पैर जमा ही रहे थे कि एक बड़ी घटना हो गई। पैट कमिंस की एक घातक गेंद धवन के हाथ में लगी और उनकी उंगली फ्रैक्चर हो गई।इसके बावजूद शिखर धवन ने उस समय पेन किलर खाई और मैदान पर टिके रहे। 109 गेंदों में 117 रन की पारी खेली थी। टीम को 352 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था।
वहीं भारतीय टीम को मैच में जीत मिली थी। यही नहीं शिखर धवन के लिए यह चोट गंभीर रही थी और इस मैच के बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। धवन ने संन्यास पर टेस्ट डेब्यू पर खेली गई पारी को भी याद किया।
शिखर धवन ने कहा कि, 2013 में टेस्ट डेब्यू पर मोहली में मैंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रन बनाए थे, जब मैंने 85 गेंदों पर शतक लगाया तो मुझे अंदाजा नहीं था कि मैंने डेब्यू में टेस्ट में सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ है।