महान संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल आज निधन हो गया

महान संतूर वादक और संगीतकार पंडित भजन सोपोरी का आज गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया l भजन सोपोरी 74 साल के थे और बीमारी से जूझ रहे थे l संतूर के संत के नाम से विख्यात भजन सोपोरी का जन्म 1948 में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में हुआ था। उनका पूरा नाम भजन लाल सोपोरी था। उनके पिता एसएन सोपोरी भी संतूर वादन में सिद्धहस्त थे। उन्हें संतूर वादन की प्रांरभिक शिक्षा उनके पिता से मिली थी। उनके पिता ने उन्हें गायन की भी शिक्षा दी थी।
कश्मीर के प्रसिद्ध सोपोरी सूफियाना घराने से ताल्लुक रखने वाले पंडित भजन सोपोरी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर देश का नाम रोशन कर चुके हैं. पंडित भजन सोपोरी को प्रतिष्ठित पद्म श्री, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, जम्मू-कश्मीर सरकार लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2016, जम्मू-कश्मीर राज्य पुरस्कार 2007 जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.