Astrology: कैसा रहेगा आज आपका का दिन, मेष से मीन तक यहां जानें सभी 12 राशियों राशिफल

17 दिसंबर 2022 पौष कृष्ण नवमी शनिवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित*
*सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)*
श्री श्री नल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2079 श्री शक संवत 1944 पौष कृष्ण नवमी शनिवार, ईस्वी 17 दिसंबर 2022, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायण, हेमंत ऋतु।
राहुकाल मध्याह्न 09 बजकर 42 मिनट से 10 बजकर 59 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पूर्व में रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 52 मिनट से 12 बजकर 33 मिनट तक।
नवमी तिथि रात्रि 03 बजकर 44 मिनट तक उपरांत दशमी रहेगी।
उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र प्रातः 09 बजकर 18 मिनट तक उपरांत हस्त नक्षत्र रहेगा।
आयुष्मान प्रातः 07 बजकर 32 मिनट तक उपरांत सौभाग्य योग रहेगा।
तैतिल करण मध्याह्न 15 बजकर 33 मिनिट तक उपरांत गर करण रहेगा।
*01 दिसंबर से 31 दिसंबर व्रत एवं त्योहार*
19 दिसंबर सफला एकादशी व्रत
21 दिसंबर प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि
23 दिसंबर पौष माह की अमावस्या
24 दिसंबर चंद्र दर्शन
26 दिसंबर विनायक चतुर्थी
27 दिसंबर मंडला पूजा (मलयाली पर्व)
28 दिसंबर स्कन्द षष्टी
29 दिसंबर गुरु गोबिंद सिंह जयंती
30 दिसंबर मासिक दुर्गाष्टमी
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
शुभ 08 बजकर 24 मिनट से 09 बजकर 42 मिनट
चर 12 बजकर 16 मिनट से 13 बजकर 34 मिनट तक।
लाभ 13 बजकर 34 मिनट से 14 बजकर 51 मिनट तक।
अमृत 14 बजकर 51 मिनट से 16 बजकर 09 मिनट तक।
*आज का चंद्रबल मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु और मीन राशि पर शुभ एवम श्रेष्ठ रहेगा*
*चंद्रमा दिन रात कन्या राशि पर संचार करेगा।*
मेष: आज व्यापार में वृद्धि के योग हैं. ब्याज, कमीशन में से मिलने वाले पैसे आपके भंडार में वृद्धि करेंगे. अपने स्वास्थ्य के प्रति असावधानी न बरतें. खान-पान में संयम बरतें।
वृषभ: आज प्रेमियों के लिए बेहतर दिन है. विजातीय आकर्षण रहेगा. विद्यार्थियों को मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. मित्रों से किसी प्रकार का विवाद न करें, अन्यथा नुकसान हो सकता है।
मिथुन: आज धार्मिक स्थल की यात्रा होगी और भाग्योदय के प्रसंग भी बनेंगे. परियोजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं. निवेश करने से बचें, साथ ही पैसों की सुरक्षा को लेकर ज्यादा चिंता न करें।
कर्क: आज उच्च अधिकारियों को आपके कार्य से प्रसन्नता हो सकती है और वे आपको प्रोत्साहित कर सकते हैं. घर पर भी माहौल खुशनुमा रहेगा. किसी व्यक्ति की जमानत न लें।
सिंह: आपके स्वभाव में ज्यादा भावुकता रहेगी. दूसरों पर बहुत अधिक निर्भरता नुकसानदेह साबित हो सकती है. दूसरों के निजी मामलों में आज दखल न दें, नुकसान संभव है।
कन्या: तन एवं मन से आप प्रफुल्लता का अनुभव करेंगे. परिवार का माहौल सुख-शांति से भरा रहेगा. शीघ्र पैसा बनाने के तरीकों पर बिना सोच-विचार के कोई कदम न उठाएं।
तुला: आज शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा, परंतु दोपहर के बाद घर में आनंद और शांति का वातावरण बन जाएगा. आज किसी उल्टे-सीधे कामों का हिस्सा न बनें।
वृश्चिक: आज कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा. परिवारजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बिताएंगे. बड़े-बुजुर्गों की सलाह के बिना कोई पारिवारिक निर्णय न लें. अपने से छोटों पर हावी होने की कोशिश न करें।
धनु: आज धार्मिक यात्रा या दैवीय-दर्शन का लाभ मिल सकता है. विविध क्षेत्रों में लाभ की संभावना है. भागीदारी के कार्य में उग्रता से बचें. सोच-विचारकर ही कदम आगे बढ़ाएं।
मकर: आज का दिन आपके लिए लाभदायक साबित होने वाला है. व्यवसाय करने वालों के लिए दिन अनुकूल रहेगा. किसी पर भी आंखें बंद कर भरोसा न करें।
कुंभ: आज शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. दिनभर मनोरंजक प्रवृत्ति में आप व्यस्त रहेंगे. किसी बड़े निवेश विशेषकर जमीन जायदाद पर जल्दबाजी में फैसला न लें।
मीन: आज गृह संबंधी वस्तुओं की प्राप्ति में कठिनाई आएगी. पिता से वैचारिक मतभेद बने रहने के आसार नजर आ रहे हैं. अकेलेपन से बचने के लिए गलत साथ का सहारा न लें।
पँ. हरीश शर्मा
*"ज्योतिष मार्तण्ड"
*आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद*,
*संयुक्त राज्य अमेरिका*
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095