पिछले हफ्ते लॉन्च हुए Realme Narzo 70 5G और Realme Narzo 70x 5G स्मार्टफोन्स सेल शुरू, डिस्काउंट मिल रहा बड़ा
आप नया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो पिछले हफ्ते लॉन्च हुए Realme Narzo 70 5G और Realme Narzo 70x 5G स्मार्टफोन्स को खरीद सकते हैं.
इन दोनों ही लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की सेल आज यानी 29 अप्रैल दोपहर 12 बजे से ग्राहकों के लिए शुरू होने वाली है. रियलमी ब्रैंड के ये दोनों ही स्मार्टफोन्स बजट सेगमेंट में उतारे गए हैं. आप इन रियलमी स्मार्टफोन्स को कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद पाएंगे.
इस 5जी फोन के दो वेरिएंट्स मिलते हैं, 4GB/128GB वेरिएंट और 6GB/128GB वेरिएंट. इन दोनों ही मॉडल्स की कीमतें क्रमश: 10,999 रुपये और 11,999 रुपये है. 4 जीबी वेरिएंट को खरीदते वक्त बैंक कार्ड के जरिए 1 हजार रुपये की छूट तो वहीं 6 जीबी वेरिएंट को खरीदते वक्त 1500 रुपये की छूट मिलेगी.
फोन में 6.72 इंच की फुल-एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली एलसीडी डिस्प्ले है जो 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.
फोन में जान फूंकने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 45 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.
फोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा मिलेगा, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट सेंसर दिया गया है.
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस रियलमी फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है.
फोन में 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.67 इंच की फुल-एचडी प्लस रिजॉल्यूशन एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी. ये फोन120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है.
इस रियलमी फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
फोन के बैन पैनल पिछले में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP सेकंडरी कैमरा मिलेगा. सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा सेंसर दिया गया है.
5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है. कंपनी का दावा है कि बैटरी को फुल चार्ज होने में 61 मिनट का समय लगता है.
रैम: फोन में 6GB/8GB रैम दो ऑप्शन्स मिलेंगे .