पहला ट्रू फ्लैगशिप फोन Nothing Phone 3 भारत और ग्लोबल मार्केट में आज होगा लॉन्च

भारत और ग्लोबल मार्केट में आज 1 जुलाई को Nothing Phone 3 लॉन्च होने वाला है. कंपनी का कहना है कि ये स्मार्टफोन उनका पहला ट्रू फ्लैगशिप फोन होगा. लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. कंपनी ने कैमरा से लेकर प्रोसेसर और दूसरी डिटेल्स को पिछले दिनों शेयर किया है. यूरोपीय ब्रांड ने ये भी कन्फर्म कर दिया है कि स्मार्टफोन में Glyph इंटरफेस को रिप्लेस किया जाएगा. इसकी जगह कंपनी Glyph Matrix दे सकती है. फोन के लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत को भी टीज किया गया है.
आधिकारिक कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है. कंपनी के CEO Carl Pei ने अपकमिंग फोन की कीमत को काफी पहले टीज किया था. ये कंपनी का फ्लैगशिप फोन होगा, जिसकी कीमत 800 पाउंड (लगभग 90 हजार रुपये) हो सकती है. यानी ये कीमत ब्रांड के मौजूदा मॉडल से लगभग दोगुनी होगी. रिपोर्ट्स की माने, तो Nothing Phone 3 में 6.7-inch का LTPO OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 1.5K रेज्योलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 50MP का होगा. इसके अलावा फोन में 50MP का वॉइड एंगल लेंस और 50MP का पेरिस्कोप सेंसर मिलेगा.
टीज किया है कि उनका अपकमिंग फोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ आएगा. फोन को 5 साल का एंड्रॉयड OS अपडेट और 7 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. लीक्स की मानें, तो हैंडसेट में 5150mAh की बैटरी और 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. इसमें रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी दिया जा सकता है. Nothing Phone 3 के साथ ही कंपनी Headphone 1 को भी लॉन्च करेगी. दोनों ही प्रोडक्ट्स आज यानी 1 जुलाई को रात 10.30 बजे लॉन्च होंगे.