Bharat tv live

Chhath Puja 2023: छठ पूजा के कुछ नियमों का पालन करना है जरूरी, वरना छठी मैया हो सकती नाराज़

 | 
छठ

Chhath Puja 2023 : दिवाली के बाद हिंदू धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन छठ बेहद ही खास माना गया है जो कि दिवाली के छठे दिन मनाया जाता है। छठ पूजा की शुरुआत कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से हो जाती है जो पूरे चार दिनों तक चलता है।

मान्यता है कि छठ का व्रत करने से जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है साथ ही संतान को दीर्घायु व सफलता का आशीर्वाद प्राप्त होता है ऐसे में अगर आप इस व्रत को करने जा रही है तो कुछ नियमों का पालन जरूरी है वरना छठी मैया नाराज़ हो सकती है जिसका खामियाजा संतान को उठाना पड़ सकता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे है कि छठ के दौरान किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

छठ महापर्व में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। वरना पूजा का फल नहीं मिलता है छठ पूजा के प्रसाद में लगने वाली सभी चीजों की अच्छी तरह से धुलाएं करके इसे कूटकर और पीसकर ही प्रसाद तैयार करें और प्रसाद को चखने की गलती भी न करें। इसके अलावा प्रसाद में इस्तेमाल होने वाले अनाज को गलती से भी पैर ना लगाएं।

छठ का प्रसाद तैयार करने के लिए नया चूल्हा बनाएं या फिर नए स्टोव का इस्तेमाल करें। इसके अलावा पूजा के लिए हमेशा ही बांस से बने सूप और टोकरी का प्रयोग करें। पूजा के दौरान भूलकर भी स्टील या शीशे के बर्तनों का इस्तेमाल न करें। छठ व्रत रखने वाली व्रती महिलाएं इस दिन भूलकर भी किसी को अपशब्द न कहें और ना ही क्रोध करें।