Bharat tv live

Diwali Puja: लक्ष्मी जी की पूजा के लिए दिवाली की थाली में कुछ खास होती इन चीजों की आवश्यकता जिससे माता लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न

 | 
 Diwali Puja: लक्ष्मी जी की पूजा के लिए दिवाली की थाली में कुछ खास होती इन चीजों की आवश्यकता जिससे माता लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न 

Diwali Puja Vidhi Samagri : दिवाली पर लक्ष्मी जी की पूजा के लिए थाली में कुछ खास चीजें होनी चाहिए I  लक्ष्मी जी की पूजन सामग्री में जितनी चीजें रखें सब कम ही होती हैI

लक्ष्मी जी की पूजा के लिए अक्षत, कुमकुम, चंदन और दीपक जैसी और भी चीजें हैं, जो न हो तो पूजा का पूरा फल नहीं मिल पाता है. लक्ष्मी जी की पूजा से पहले भगवान गणेश, विष्णु और माता सरस्वती जी सहित अन्य देवी -देवताओं की भी पूजा की जाती हैI

चावल, रोली, पान ,कुमकुम, धूप या अगरबत्ती, इलाइची, लोंग, सुपारी, कपूर, कलश, माला, मिट्टी तथा तांबे के दीपक, कलावा, नारियल, शहद

दही, गंगाजल, गुड़, धनिया, फल, फूल, जौ ,गेहूं, चन्दन, सिन्दूर, घी, पंचामृत, शंख, चांदी का सिक्का, दूध, सूखा मेवे, यज्ञोपवीत (जनेऊ)

सफेद नए कपड़े, चौकी, खील ,बताशे, मिठाई, थाली, आसन, लक्ष्मी, सरस्वती व गणेश जी का चित्र

  • दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और गणेश जी के पूजन के लिए सबसे पहले आप पूजा स्थान को साफ करें.

  • चौकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं और लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति स्थापित करें.

  • इनके साथ भगवान कुबेर, मां सरस्वती और कलश की भी स्थापना करनी चाहिए.

  • पूजा स्थान पर गंगाजल छिड़कें और चौकी पर भी थोड़ा गंगाजल डालें.

  • सर्वप्रथम  गणेश जी के मंत्रों का जाप और पूजन करना चाहिए.

  • माता लक्ष्मी का पूजन भगवान गणपति के साथ करें.

  • माता लक्ष्मी को लाल सिंदूर का तिलक लगाएं और मां लक्ष्मी के श्री सूक्त मंत्र का पाठ करें.

  • माता लक्ष्मी जी के साथ धन कुबेर और माता  सरस्वती का पूजन करें.

  • लक्ष्मी और गणेश जी का विधि विधान से पूजन करने के बाद मां काली का पूजन भी रात्रि में किया जाता है.

  • पूजन के बाद माता लक्ष्मी और गणेश जी की आरती करें और भोग अर्पित करें.

  • आरती के आबाद भोग परिवार जनों में वितरित करें.

  • लक्ष्मी और गणेश जी के पूजन के बाद दीपक जलायें.