Hair Fall: हेयरफॉल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस फल के पानी का करें इस्तेमाल
कई बार डैंड्रफ तो कई बार स्ट्रेस और खराब खाने पीने की आदतें. कई बार फंगल इन्फेक्शन की वजह से भी आपके बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं. आज की यह आर्टिकल उन्हीं लोगों के लिए है जो इस समय बालों के झड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से अपने हेयरफॉल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नारियल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपके बाल झड़ रहे हैं तो ऐसे में आप अपने बालों को धोने के लिए नारियल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज के साथ ही कई स्पेशल मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. अगर आप नारियल पानी से अपने बालों को धोते हैं तो इससे आपके बालों का टेक्सचर बेहतर हो जाता है. यह आपके स्कैल्प को नरिश करता है और अंदर से पोषण देता है. शैंपू करने के बाद आप अपने बालों को नारियल के पानी से धो सकते हैं.
अगर चाहें तो अपने बालों के लिए नारियल के पानी को स्प्रे की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपके बालों को हाइड्रेट करता है. इसमें मौजूद पोटैशियम और मैग्नीशियम बालों को झड़ने से रोकता है. इस स्प्रे को तैयार करने के लिए आपको एक कप पानी में एक चौथाई कप नारियल के पानी को मिला देना होगा. इस इस मिक्सचर को एक स्प्रे बोतल में डाल दें. आप इसका इस्तेमाल बालों को कंघी करने से पहले अपने बालों पर कर सकते हैं.
अगर चाहें तो नारियल के पानी का इस्तेमाल कंडीशनर की तरह भी कर सकते हैं. कंडीशनर की तरह इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. आपको सिर्फ अलसी के बीजों को पानी में भिगो देना है. इसके बाद आपको इसे निकाल लेना है और नारियल पानी में मिलाकर एक कंडीशनर तैयार कर लेना है.