Bharat tv live

फरवरी के महीने में कर रहे हैं घूमने की प्लानिंग तो भारत के इन खास चुनिंदा जगहों पर करें प्लानिंग

 | 
फरवरी के महीने में कर रहे हैं घूमने की प्लानिंग तो भारत के इन खास चुनिंदा जगहों पर करें प्लानिंग 

फरवरी का महीना बेहद खास होता है, खासतौर पर घुमक्कड़ों के लिए। यह एक ऐसा महीना होता है, जो पर्यटन के लिए सबसे खास माना जाता है।

फरवरी में पड़ने वाली गुलाबी ठंड पर्यटकों की यात्रा को और भी रोमांचक बना देती है। ऐसे में अगर आप भी फरवरी के महीने में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप भारत की इन खास चुनिंदा जगहों पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं।

कश्मीर

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाला कश्मीर की खूबसूरती देखने लायक बनती है, सर्दी में तो इसका सौंदर्य बेहद सुंदर दिखता है। ऐसा मंत्रमुग्ध करने वाला नजारा देखने के लिए यहां हजारों पर्यटक आते हैं और अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ मस्ती भरा पल बिताते हैं। सर्दी के महीनों में यहां बर्फीली चोटियां बेहद शानदार दिखाई देती है, जहां बर्फ के साथ खेलना और उनका अद्भुत नजारा देखना बेहद लाजवाब होता है। यहां घूमने के लिए आप गुलमर्ग, सोनमर्ग, श्रीनगर और पहलगाम आप जा सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश

सर्दी के मौसम में हिमाचल की खूबसूरती अपनी चरम सीमा पर होती है। हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि सर्दी के अलावा हिमाचल की सुंदरता में कोई फर्क आ जाता है लेकिन सर्दी एक पीक होता है, जो पर्यटकों को ज्यादा आकर्षित करता है। यहां की बर्फीली चोटियां, ठंडी हवाएं और गर्म चाय एक अलग ही एहसास दिलाते हैं, ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के साथ हैं तो तब आप इस मौसम को काफी एंजॉय कर पाएंगे। यहां घूमने के लिए आप कसौली, शिमला, मनाली, मैक्लॉडगंज की यात्रा कर सकते हैं।

राजस्थान

अपने शाही ठाठ के लिए प्रसिद्ध राजस्थान बेहद ही खूबसूरत राज्य है, जो पर्यटकों को काफी पसंद आता है और शायद लिस्ट में पहले नंबर पर भी विराजमान है। अगर आप अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ राजशाही अंदाज में छुट्टियां बिताने की सोच रहे हैं तो आप राजस्थान की सैर जरूर करिए।

यहां के किले, महल, झरनें और वन्यजीव अभयारण्य आपकी यात्रा को रोमांच से भर देंगे। रेगिस्तान होने के चलते यहां काफी गर्मी भी पड़ती है। ऐसे में गुलाबी ठंड में आप राजस्थान की एक शानदार ट्रिप कर सकते हैं। यहां घूमने के लिए आप जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर, अजमेर जैसी जगहों पर जा सकते हैं।

उत्तराखंड

देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड भी भारत के सबसे सुंदर राज्यों में से एक है। धार्मिक स्थलों के लिए फेमस उत्तराखंड अपनी आकर्षक पहाड़ों के लिए भी जाना जाता है। यहां कई ऐसे स्थान हैं, जहां आप अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ घूमने का आनंद ले सकते हैं। यहां घूमने के लिए आप चमोली, औली, अल्मोड़ा, नैनीताल, मसूरी जा सकते हैं।

गोवा

युवाओं के लिए एवरग्रीन जगह माने जाने वाला गोवा भी बेहद खास जगहों में से एक है। फरवरी के महीने में यहां पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जाती है। यहां के बीच, सी-फूड, नाईट लाइफ बेहतरीन है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।