Bharat tv live

National Beer Day: 7 अप्रैल को नेशनल बियर डे के तौर पर मनाया जाता है, जाने इसके फायदे

 | 
National Beer Day: 7 अप्रैल को नेशनल बियर डे के तौर पर मनाया जाता है, जाने इसके फायदे  

National Beer Day: बियर पीने का ट्रेंड पश्चिमी देशों से शुरू हुआ माना जाता है, जो धीरे-धीरे दुनियाभर में फैल गया. वैसो तो बियर में अल्कोहल की मात्रा पाई जाती है लेकिन अगर इसे सीमित मात्रा में पिया जाए, तो हेल्थ के लिए फायदेमंद है. शायद ये पढ़कर आपको भी हैरानी हो कि हर साल 7 अप्रैल को नेशनल बियर डे के तौर पर मनाया जाता है. पार्टी हो या कोई खुशी का माहौल- कई लोग इसे सेलिब्रेट करने के लिए बियर पीते है. लेकिन इस स्पेशल डे पर आज हम आपको इस दिन के इतिहास के साथ-साथ फायदे भी बताएंगे.

की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस दिन को सेलिब्रेट करने की शुरूआत अमेरिका से हुई. गौर हो कि साल1933 में कुलेन-हैरिसन अधिनियम द्वारा कानून में संशोधन किया गया ताकि हल्की बीयर के उत्पादन की अनुमति देने के लिए सीमा को बढ़ाया जा सके. कानून पर हस्ताक्षर करने पर अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन रूजवेल्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा- “मुझे लगता है कि यह बियर के लिए एक अच्छा समय होगा.’ ये पहली बार था जब अमेरिकी लोगों ने वैध तरीके से बियर पी. चलिए जानते हैं कि हेल्थ के लिए बियर कितनी फायदेमंद है.

एक शोध के अनुसार, जिन लोगों रोजाना एक बियर को पिया, उनमें किडनी स्टोन का खतरा 40 फीसदी तक कम हो गया. बियर पीने से गुर्दे की पथरी को विकसित होने से रोका जा सकता है. इसका कारण ये है कि बियर में वजह यह है कि बियर में पानी और शराब दोनों होती हैं, जिससे यूरिन पतला होता है.

बियर में सिलिकॉन नाम का तत्व भरपूर मात्रा में होता है. इससे हड्डियों को विकसित होने में मदद मिलती है. दिन में एक ग्लास बियर पीने से हड्डियां मजबूत हो सकती है, लेकिन ज्यादा मात्रा में खतरनाक भी हो सकती है. बियर आपके कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल करती है, जिससे आपका दिल हेल्दी रहता है. यह घुलनशील फाइबर एलडीएल या खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करता है.