Bharat tv live

गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा, मच्छु नदी पर बने केबल ब्रिज टूटने से 400 लोगों के नदी में गिरने की आशंका

 | 
गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा, मच्छु नदी पर बने केबल ब्रिज टूटने से 400 लोगों के नदी में गिरने की आशंका

गुजरात के मोरबी जिले में बड़ा हादसा, मच्छु नदी पर बने केबल ब्रिज के टूटने से करीब 400 लोगों के नदी में गिरने की आशंका है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मच्छु नदी पर बना यह केबल ब्रिज काफी पुराना था और इसे हेरिटेज ब्रिज में शुमार किया जाता था.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मच्छु नदी पर बना यह केबल ब्रिज काफी पुराना था और इसे हेरिटेज ब्रिज में शुमार किया जाता था. दीवाली के बाद गुजराती नए साल पर ही रिपेयरिंग के बाद इसे दोबारा खोला गया था.

जानकारी के मुताबिक, पुल करीब 7 महिने तक बंद था. इसे दो दिन पहले ही खोला गया. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.