Bharat tv live

आरपीएफ जवान ने बचाई महिला की जान, चलती ट्रेन पर चढ़ते समय फिसला पैर, देखिये वीडियो

 | 
आरपीएफ जवान ने बचाई महिला की जान, चलती ट्रेन पर चढ़ते समय फिसला पैर, देखिये वीडियो

रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही है. इसी दौरान ट्रेन की सीढ़ी से अचानक महिला का पांव फिसल जाता है, एक तरह से वह मौत के मुंह में चली जाती है. तभी पास में एक रेलवे पुलिस फरिश्ता बनकर आता है और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए महिला को मौत के मुंह में जाने से रोक लेता है. इस पूरे वाक्ये का वीडियो अब वायरल हो चुका है. वीडियो को रेल मंत्रालय द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया और इसे 23 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. घटना छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन की है. स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक महिला अचानक फिसल गई. वह चलती ट्रेन के नीचे गिर रही थी, तभी एक सतर्क रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान ड्यूटी पर मुस्तैद थे और समय पर महिला की जान बचाने में कामयाब रहे. नेटिजन्स ने भी सतर्क आरपीएफ कर्मियों की प्रशंसा की और आरपीएफ टीम को इस प्रयास के लिए बधाई दी.